मैंने नव-वर्ष 2024 की पहली तारीख को भारत-तिब्बात सीमा पुलिस के महानिदेशक का पदभार ग्रहण कर लिया है। मैं बल के सभी सदस्यों और उनके परिजनों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूँ। इस उत्कृष्ट बल का हिस्सा बनकर, जो कि अपने सौहार्द, शौर्य और समर्पण के लिए प्रसिद्ध है; मैं स्वयं को सम्मानित महसूस कर रहा हूँ। आज बल के सम्मुख विभिन्न महत्त्वपूर्ण चुनौतियॉं हैं और हमारे हिमवीर 'शौर्य-दृढ़ता-कर्मनिष्ठा के ध्येय वाक्य के अनुरूप इन चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना करते हुए अपने कर्तव्यों को सम्यक निर्वहन कर रहे हैं।।
निरंतर निर्मित हो रही प्रतिकूल परिस्थितियों के आलोक में, हमारा बल, दुनिया की सबसे ऊॅंची सीमा और अन्य सामरिक-शालाओं में नई चुनौतियों का सामना करने हेतु अपने मानकों और उपकरणों को लगातार उन्नत करने हेतु प्रयासरत है। मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि बल का प्रत्येक सदस्य व्यावसायिकता, ऊर्जा और समर्पण से आने वाले दिनों में उच्च-कीर्तिमान स्थापित करने का प्रयास करेगा।
हमारे लिए हिमवीर परिवारों का कल्याण सदैव सर्वोपरि है। हम हिमवीरों परिवारों के कल्याणार्थ 'हावा' द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं को पूर्व की भांति उसी ऊर्जा और समर्पण से जारी रखेंगे, जिससे हमारे हिमवीर बिना किसी चिंता के अपने कर्तव्यों का निवर्हन कर सकें। एक बार फिर, मैं बल के सभी सदस्यों और उनके परिवारों को नव-वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूँ।
धन्यवाद !
जय हिन्द!!
श्री राहुल रस्गोत्रा,भा.पु.से. (मणिपुर -1989)
महानिदेशालय, भा0ति0सी0पु0